
अशाेक यादव, लखनऊ। जुमे की नमाज के दौरान भड़की हिंसा मामले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड जफर हयात को गिरफ्तार कर लिया है। जफर हयात की पत्नी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जफर हयात को लखनऊ STF ने गिरफ्तार कर लिया है।
जफर पर आरोप है कि उसने हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। इस मामले में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, साथ ही 500 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है।
शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुयी पत्थरबाजी के मामले में पुलिस बवालियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज पुलिस को प्राप्त हुये हैं जिसके आधार पर शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अन्य की तलाश की जा रही है।
घटना में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नामाज के बाद कुछ लोगों ने दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया और विरोध करने पर पथराव कर दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat