Breaking News

इससे पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे: अमित शाह

बेंगलुरु। कर्नाटक दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के गोरखपुर में हुए बड़े हादसे को सामान्य घटना से जोड़ते हुए कहा कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हुए हैं जिनमें लोगों की जानें गयी हैं। कोई दुर्घटना घटित हुयी है तो उसकी जाँच जारी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ये सरकार का वादा है।

गोरखपुर मामले पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रही है। लेकिन, कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगने के सवाल पर अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का तो काम ही इस्तीफा मांगना है। इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए, पहली बार ऐसा हादसा नहीं हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय समय में जांच का आदेश दिया है। वहीं, जन्माष्टमी मनाने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जन्माष्टमी अपनी जगह है।

Loading...

Check Also

आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए, भ्रम और घमंड टूट जाएगा….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ...