ब्रेकिंग:

आज भारत में पहली बार OnePlus 7 की सेल, शुरुआती कीमत 32,999 रुपये

OnePlus 7 आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें पिछले महीने इवेंट के दौरान वनप्लस ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. हालांकि OnePlus 7 Pro की बिक्री पहले ही शुरू कर दी गई थी और अब कुछ दिन बाद OnePlus 7 की सेल शुरू की जा रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया की साइट, वनप्लस की ऑफिशियल साइट और वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स से होगी. OnePlus 7 की शुरुआती कीमत भारत में 32,999 रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. कंपनी 6GB रैम वेरिएंट को केवल एक कलर मिरर ग्रे में सेल कर रही है. वहीं 8GB रैम वेरिएंट को मिरर ग्रे और रेड कलर वेरिएंट्स में सेल किया जाएगा. रेड कलर वेरिएंट चीन और भारत के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उतारा गया है. ऑफर्स की बात करें तो ऐमेजॉन पर OnePlus 7 बायर्स को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से 9300 रुपये की वैल्यू के फायदे और Servify की तरफ से 70 प्रतिशत तक गारंटीड एक्सचेंज प्राइस का भी फायदा मिलेगा. इसी तरह के ऑफर्स ऑफलाइन स्टोर्स और वनप्लस की साइट पर भी मिलेंगे.

OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है और इसमें 6.41-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं. सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,700mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com