
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद यह साबित हो गया कि जनता की पसंद अभी भी बीजेपी ही है। जहां बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की वहीं समाजवादी पार्टी ने भी पिछली बार से अपनी सीटें बढ़ाईं। अखिलेश यादव अपने वोटों का लगातार विश्लेषण कर रहे हैं।
उन्होंने अब दावा किया है कि सपा को पोस्टल बैलेट के 51।5 सदी वोट मिले। उनका कहना है कि इस आधार पर सपा गठबंधन को 304 सीटों पर जीत मिली।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51।5 फीसदी वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat