
ओलंपिक आयोजन समिति ने हिरोशी ससाकी को बुधवार को ओलंपिक और पैरालम्पिक के उद्घाटन और समापन समारोहों का मुख्य निदेशक बनाया।
वह जापान के मशहूर कॉमेडी थिएटर कलाकार मंसाइ नोमूरा की जगह लेंगे । नोमूरा सलाहकार के तौर पर इससे जुड़े रहेंगे।
कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये टाले गए ओलंपिक 23 जुलाई से और पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे।
ससाकी जापान की मशहूर जनसंपर्क और विज्ञापन एजेंसी देंत्सू के पूर्व कार्यकारी रह चुके हैं। वह रियो ओलंपिक 2016 के समारोहों से भी जुड़े थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat