
हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने वनभूलपुरा क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिख आग्रह किया है कि वह घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के लाभार्थियों की सुगमता के लिए यहां दो वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था कराएं।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि वनभूलपुरा क्षेत्र में करीब पचास हजार से ज्यादा की आबादी है। इसलिए यहां के लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वनभूलपुरा के ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज और सीएचसी सेंटर में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया जा सकता है। उनकी इस मांग पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके क्षेत्र में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर खोला जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat