ब्रेकिंग:

हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकरा बोलेरो खड्ड में गिरी, पांच बरातियों की मौत

हमीरपुर : सिसोलर थाना क्षेत्र में टिकरी मार्ग पर चांदी गांव के पास मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराकर खड्ड में घुस गई, उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग छह जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बोलेरो सवार 11 लोग बरात से बड़ा लेवा गांव लौट रहे थे।
सिसोलर थानाक्षेत्र के बड़े लेवा गांव निवासी महेंद्र पुत्र हल्कू प्रजापति की शादी सोमवार को थी और बरात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लौड़ी थानाक्षेत्र के घटारी गांव गई थी। मंगलवार को विदाई के बाद बराती वाहनों से लौट रहे थे। एक बोलेरो में 11 बराती सवार थे। सिसोलर थानाक्षेत्र के चांदी गांव के पास चालक को झपकी आने से बोलेरो पेड़ से टकरा गई और खड्ड में गिर गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और मदद के लिए राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और बोलेरो से घायलों को बाहर निकाला। 35 वर्षीय रामकृपाल निवासी बिदोखर, 36 वर्षीय रमेश कुमार निवासी पौथिया, 30 वर्षीय पुनीत निवासी कंधौली मुस्करा, 25 वर्षीय राजा निवासी पारा पंधरी, 28 वर्षीय धर्मेन्द्र निवासी बिदोखर व 11 वर्षीय रवि निवासी पौथिया को स्थानीय सीएचसी भेजा गया। वहीं 70 वर्षीय सुमेरा निवासी पौथिया, 75 वर्षीय स्वामी सत्यानंद निवासी लेवा व 70 वर्षीय महावीर निवासी बिदोखर समेत पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी होते ही गांव से लोग घटनास्थल और अस्पताल में आ गए।

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com