लखनऊ : मध्य कमान मुख्यालय स्थित सेना शिक्षा कोर [ एईसी ] ने आज 01 जून अपना 98वाॅं स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बीएस नेगी ने सेना शिक्षा कोर के सभी रैंकों के कर्मियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर ले0 जनरल नेगी ने सेना शिक्षा कोर द्वारा आज के बदलते परिदृष्य के अनुरूप शिक्षा गतिविधियों में बदलाव लाते हुए उच्च कोटि कीशिक्षा
प्रदान करने के लिए कोर की सराहना की।
इस अवसर पर मध्य कमान के ब्रिगेडियर शिक्षा, ब्रिगेडियर हरीष गर्ग ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना शिक्षा कोर के सेवारत् एवं सेवानिवृत सैन्यधिकारियों सहित कोर के जूनियर कमीशन्ड अधिकारी एवं जवान श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद थे।
‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर मध्य कमान मुख्यालय स्थित सेना शिक्षा कोर ने अपना 98वाॅं स्थापना दिवस मनाया
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat