सोनभद्र : सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात घर में घुसकर एक युवक सो रही विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता की चीख-पुकार सुन घर के सदस्यों की नींद खुल गई। इसके बाद आरोपी भागने लगा। आसपास के लोगों ने आरोपी को पीटकर बंधक बना लिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनके चंगुल से छुड़ाकर उसे कोतवाली ले गई। जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे एक युवक अपने गांव के एक घर में घुसकर सो रही विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने लगा। नींद खुलने पर विवाहिता ने चीख पुकार मचाना शुरू किया तो उसके घर के साथ ही आसपास के लोगों की नींद टूट गई और वे लोग शोर मचाते हुए ।
आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी को एक मकान में बंद कर दिया। इसकी जानकारी किसी ने सौ नंबर पर दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर भीड़ की चंगुल से युवक को मुक्त करा कर कब्जे में लेते हुए उसे तत्काल कोतवाली ले गई। मंगलवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता का कहना है कि उसका पति चोपन मेें वाहन चलाने के लिए गया था। वह अपने चार बच्चों के साथ घर में अकेली सो रही थी। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat