शिमला: शिमला जिले की चिड़गांव तहसील के सेरी वासा गांव में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। हादसे में एक गौशाला और तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। अग्निकांड से सात परिवार बेघर हो गए। आग से करीब डेढ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना के अनुसार सेरी वासा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग भड़क गई। देखते हुए देखते आग ने अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। आग से तीन घर जलकर राख हो गए। जबकि, एक घर आंशिक रूप से जला है। आग से एक गौशाला भी राख हो गई। आग से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना के बाद नायब तहसीलदार जांगला बिहारी लाल भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मद्द से आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार बिहारी लाल ने कहा कि प्रभावित पीड़ितों को फौरी राहत के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। अग्निकांड में मंगत, फूलपाती, सुशील, अनिल, सरनदास, मंजीत के मकान और प्रवेश की गौशाला आग की भेंट चढ़ गई। वहीं, पूर्ण दास का घर आंशिक रूप से जल गया। पुलिस के अनुसार मंगत राम के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
Check Also
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- एसआईआर से वोटर लिस्ट से बाहर हुए नाम, बताने का प्रावधान नहीं
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat