नई दिल्ली: इन दिनो भाजपा के मंत्रियों और पार्टी समर्थकों के बीच ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लगाने की होड़ मच गई है। मोदी कैबिनेट में शामिल पीयूष गोयल, थावर चंद गहलौत, स्मृति ईरानी सहित तमाम मंत्री इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं। वहीं विपक्ष के निशाने पर आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ दिया है। सुषमा स्वराज के इस कदम के बाद उनके पति स्वराज कौशल ने बड़ा ही दिलचस्प ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने सोमवार सुबह लिखा कि मैं आज सुबह उठा और देखा मेरी पत्नी चौकीदार बन गईं है।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की मैं भी चौकीदार मुहिम पर तंज कसते हुए कहा था कि आप कोशिश करते रहिए मोदी जी लेकिन सच को कुचला नहीं जा सकता। सुषमा जी पर अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार लगाने के लिए दबाव डालिए, यह बहुत खराब लग रहा है। इसके बाद ही विदेश मंत्री ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर मैं भी चौकीदार से चुनावी मुहिम की शुरुआत की थी। वहीं इसके साथ ही पीएम समेत कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने हैंडल पर नाम बदल लिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat