बिधूना, औरैया। पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन में सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बिधूना क्षेत्र की बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरे अलार्म पर किए गए और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के बैंक अधिकारियों के निर्देश दिए गए। सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध विनोद कुमार उप निरीक्षक अख्तर अली उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पाल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह आदि द्वारा पिछोला नगर व क्षेत्र के बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी कैमरे अलार्म अग्निशमन उपकरण की जांच की गई साथी बैंकों के गार्डों से भी सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गई। सीओ ने बैंक अधिकारियों से बैंक आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की भी अपील की। सीओ ने बैंकॉक पर कई संदिग्धों से भी पूछताछ की।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat