ब्रेकिंग:

सीएए के विरोध में घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। चौक स्थित घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के खिलाफ लखनऊ प्रशासन ने एक और एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। यह महिलाएं यहां सीएए के विरोध में पिछले करीब 60 दिनों पर दिन-रात धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं।

अधिकारियों ने कई बार महिलाओं को घर भेजने और धरना खत्म करवाने का प्रयास किया। लेकिन अपनी जिद पर अड़ीं यह महिलाएं कोरोना की दहशत फैलने के बावजूद मौके पर डटी हुई हैं। प्रशासन के लिए समस्या यह भी है कि यदि यहां कोरोना का संक्रमण फैला तो एक साथ कई महिलाएं चपेट में आ जाएंगी।

कोरोना को लेकर लखनऊ प्रशासन ने किसी भी तरह के आयोजन, भीड़-भाड़ और प्रदर्शन आदि पर रोक भी लगा दी है। ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। लेकिन इन सबका यहां चल रहे प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

सोमवार को ठाकुरगंज पुलिस ने 22 नामजद जबकि 150 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा, पुलिस चाहे जितने मुकदमे दर्ज कर ले, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। न हम झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे।

Loading...

Check Also

उपमुख्यमंत्री मौर्य की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com