बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों फिल्म लव आज कल 2 को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन सेट से तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। हाल ही में अब खबरें हैं कि रणदीप हुड्डा सारा के पिता का किरदार नहीं निभा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले रणदीप फिल्म में सारा के पिता के किरदार में निभाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म में कार्तिक के लव गुरु बनेंगे और उन्हें प्यार के गुण सिखाएंगे। खबरों के मुताबिक रणदीप जल्द ही लव आज कल 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। वह शूटिंग के लिए उदयपुर जाएंगे ।
जहां एक हफ्ते के लिए शूट चलेगा। बता दें कि लव आज कल के सीक्वल में रणदीप महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। वो पहले सुल्तान और सरबजीत में इंटेंस किरदार निभा चुके हैं। उनके किरदारों को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म की बात करें तो इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल 2020 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के सेट से अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें सारा और कार्तिक ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से तहलका मचा दिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat