लखनऊ। यूपी सरकार जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया था लेकिन यह एंटी रोमियो स्क्वायड भी फेल होता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर राजधानी पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है उसके बावजूद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है और वारदातों को अंजाम देकर चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां कार सवार बदमाशों ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही सरेराह एक युवती का अपहरण कर मौके से फरार हो गये। जिसकी जानकारी पाते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया और पुलिस अपहरणकर्ताओं और युवती की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद चंद्रा हाॅस्पिटल के पास से प्रशांत नामक युवक के साथ बाइक से जा रही थी और दोनों लोग एफडीएल में नौकरी करते हैं लेकिन जैसे ही युवक की बाईक चंद्रा हाॅस्पिटल के पास पहुंची थी कि कार सवार ने बाइक पर बैठी युवती का सरेराह अपहरण कर मौेके से भाग निकले। प्रशांत नामक युवक ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दिया और पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले की जांच में जुटने के साथ ही अपहरणकर्ताओं और युवती की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अपहरण हुई युवती को कोई और नहीं बल्कि उसका पति आदेस त्रिपाठी ही जबरन ले गया है जिन्होंने कोर्ट और आर्य समाज से शादी की हुई है। साथ ही कहा है जिस गाड़ी से उस युवती का अपहरण किया गया है उस गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। जिसको ट्रेस करने पर मालूम हुआ कि यह गाड़ी नंबर सीएचसी के डाॅक्टर की है जो उनके पास मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण हुई युवती के पति के घर जानकीपुरम पहुंचकर उसकी तलाश की लेकिन वहां भी दोनों नहीं मिले। फिलहाल थाने पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद हैं और अपहरण हुई युवती के पति को थाने बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे घटना का खुलासा किया जा सके।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat