अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर असाधारण सेवा भावना के लिए नर्सो के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है।
पीएम मोदी ने अपने टि्वट संदेश में कहा है, “यह विशेष दिन असाधारण नर्सों के प्रति आभार प्रकट करने का है जो हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करती हैं। अभी वे कोरोना वायरस को हराने का महान काम कर रही हैं। हम नर्सों और उनके परिवारों के अत्यंत आभारी हैं।”
International Day of the Nurse is a special day to express gratitude to the phenomenal nurses working round the clock to keep our planet healthy. Presently, they are doing great work towards defeating COVID-19. We are extremely grateful to the nurses and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2020
एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा है, “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरित हैं, हमारा मेहनती नर्सिंग स्टाफ करूणा का मूर्त रूप है। आज हम नर्सों के कल्याण की दिशा में काम करने और इस क्षेत्र में अवसरों को बढाने पर ध्यान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं जिससे देखभाल करने वालों कमी न रहे।”