ब्रेकिंग:

समस्याओं का ध्यान रखते हुए जनहित में तत्काल की जाए आवश्यक कार्यवाही: राम गोविंद चौधरी

  
राहुल यादव, लखनऊ। जनपद बलिया में पुनः तीसरी बार घाघरा नदी में भयंकर बाढ़ आयी है और भीषण कटान भी हो रहा है । जिससे किसानों की अधिकतर फसलें नष्ट हो गयी है तथा कटान के कारण फसल युक्त जमीन भी नदी में समाहित हो गयी है । अब गॉव भी नदी के कटान से गिरने की कगार पर आ गये है ।नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक बासड़ीह में भोजछपरा , महाराजपुर ब्लाक रेवती में गोपालनगर , वशिष्ट नगर , मनियर में टिकुलिया , खादीपुर , नवका गॉव , ककरघटा , गोड़वली , एलासगढ़ कटान के मुहाने पर खड़े है गाँव कटने न पाये इसकी व्यवस्था कराने का कष्ट करें । जिन किसानों की जमीन नदी में विलिन हो गयी है व किसानों की फसलें नष्ट हो गयी है उन किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया । 

सपा नेता ने कहा कि पिछले तीन साल से बाढ़ तथा अतिवृष्टि के कारण सुरहाताल , दहताल मुडियारी , दहताल हालपुर से लेकर जय नगर तक व दहताल रेवती में अधिक जल हो जाने के कारण फसले नष्ट हो गयी है व रवि की बुआई भी प्रभावित हो गयी है विधान सभा के हर सत्र में पिछले तीन साल से मैने अपनों की इस समस्याओं को सदन में उठाता आ रहा हॅू तथा आपकी उपस्थिति में मुआवजें की मांग करता रहा , किन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि किसानों को अभी तक एक रूपया भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। 

Loading...

Check Also

उपमुख्यमंत्री मौर्य की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com