दुबई: सऊदी अरब में एक सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई । घटना शुक्रवार और शनिवार रात को तब घटी जब एक ही परिवार के चार सदस्य, जिसमें सैय्यद जैनुल अबीदीन, उनकी पत्नी सैय्यद अतिया बानू और उनके बेटे सैय्यद मुर्तजा और सैय्यद इस्माइल मदीना से जेद्दाह जा रहे थे। सड़क हादसे में पति, पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई है जबकि दूसरा बेटा सैय्यद इस्माल गंभीर रूप से घायल है। सैय्यद का सऊदी अस्पताल के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी के अनुसार सैय्यद जैनुल अबीदीन के बहनोई अली मिया ने सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास और भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह शवों को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने में मदद करें।
अली ने कहा, सभी हैदराबाद के मुशीराबाद के रहने वाले थे। सैय्यद जैनुल अबीदीन सऊदी अरब में पिछले 40 साल से काम कर रहे थे। वह जेद्दाह में अपने परिवार के साथ रहते थे। हम सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि अंतिम संस्कार करने के लिए हैदराबाद में शवों को वापस लाने में हमारी मदद करें। घटना शुक्रवार और शनिवार रात को तब घटी जब एक ही परिवार के चार सदस्य, जिसमें सैय्यद जैनुल अबीदीन, उनकी पत्नी सैय्यद अतिया बानू और उनके बेटे सैय्यद मुर्तजा और सैय्यद इस्माइल मदीना से जेद्दाह जा रहे थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat