बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूमि का फर्स्ट लुक आ गया है. इस पहले लुक में संजय दत्त का मुंह खून से लतपथ दिख रहा है. इस पोस्टर को देखकर आप भी फिल्म के बारे में और जानने के उत्सुक हो जाएंगे.
इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आएं थे.
इस फिल्म में कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने बताया, ‘भूमि एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है.’
इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat