बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इटालियन बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन अब उनके बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मंगलवार 2 जुलाई को उनके बॉयफ्रेंड की अचानक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से त्रिशाला टूट गई हैं और उन्होंने बेहद दुखी मन से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए त्रिशाला ने पोस्ट लिखा है, श्मेरा दिल टूटा हुआ है। मुझे प्यार करने, मेरी रक्षा करने और मेरा ध्यान रखने के लिए शुक्रिया। तुमने मुझे मेरी जिंदगी में सबसे खुश इंसान बनाया है।
मैं पूरी दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं जिसे तुम मिले और तुम्हे पाकर मैं सबसे भाग्यशाली रही। तुम हमेशा मुझमें रहोगे। मैं तुम्से बहुत प्यार करती हूं और हमेशा मिस करुंगी जब तक हम दोबारा नहीं मिल जाते। हमेशा तुम्हारी। त्रिशाला ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बॉयफ्रेंड की डेथ 2 जुलाई को हुई है। हालांकि उनके मौत की कोई वजह सामने नही आ पाई है। इसके आगे त्रिशाला ने लिखा, मैं तुम्हें आज कल से भी ज्यादा प्यार करती हूं लेकिन इतना नहीं जितना आने वाले कल में करुंगी। बता दें कि त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में ही रहती है। उन्होंने कुछ महीनों पहले ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वो एक इटालियन शख्स को डेट कर रही है। त्रिशाला के इस खुलासे से उनके करीबी दोस्त और शुभचिंतक भी दुखी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat