ब्रेकिंग:

संक्रामक बीमारियां फैलने से दो दर्जन से अधिक लोग हुए बीमार, सीएमओ ने गांव पहुंच बटवाई दवाईयां

कानपुर देहात। संक्रामक बीमारियां फैलने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे और बीमार लोगों का हाल जाना और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जनपद की रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर में भीषण गंदगी व गोबर के ढेर के चलते गांव में संक्रामक बीमारियां उत्पन्न हो गई। गांव में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग इन बीमारियों के चपेट में आ गए। ज्यादातर बीमार लोगों को उल्टी, दस्त, बुखार, डायरिया आदि था। जिनमें कई को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरा सिंह को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को दवाएं वितरित कराई।

साथ ही उन्होंने गांव का पैदल चल कर निरीक्षण किया तो जगह-जगह कूड़े के ढेर और गोबर के ढेर मिले। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कूड़े के ढे़रों को हटाया जाए। क्योंकि गंदगी ही बीमारी का मुख्य कारण है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कूड़े का ढेर लगाने वालों को नोटिस जारी कर समय रहते कूड़े का ढेर गोबर कूड़ा हटाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कूड़े के ढेर नहीं हटाये गए तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। गांव में दवा वितरण करने वाली टीम सीएमओ डॉ हीरा सिंह के जाने के बाद तुरंत मौके से चली गई। जिसमें कई ग्रामीणों को दवाएं भी नहीं मिल पाई। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई। इस मौके पर डॉ. ए पी वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत ब्रहम प्रताप सिंह, प्रधान रिंकू यादव भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

एसीएस की अध्यक्षता में अयोध्या-देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की समीक्षा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com