
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में घायल 19 वर्षीय एक लड़की की इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने से हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हजरतबल इलाके की रहने वाली राफिया की सोमवार सुबह एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि उसके सिर में चोट आई थी और उसने सुबह करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि रविवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए धमाके में नौहट्टा इलाके के 79 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 33 अन्य लोग घायल हो गए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat