ब्रेकिंग:

श्रमिक ट्रेन में मुंबई से गोंडा लौटे तीन सगे भाई कोरोना पॉजिटिव निकले!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। गोंडा जिले के छपिया क्षेत्र के एक गांव के तीन सगे भाइयों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजटिव आने से गांव में हडकंप मच गया है। गनीमत यह रही तीनों सगे भाई गांव नही पहुंच पाए थे। यह लोग मनकापुर ब्लाक के जगन्नाथपुर के छोटका गांव थाना छपिया के निवासी हैं। तीनों भाई मुम्बई के खार रोड़ पर रह कर निजी रूप से कपड़े के प्रेस का काम करते हैं । तीनों 13 मई को मुम्बई के बांद्रा से श्रमिक ट्रेन से 14 मई की शाम गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। तीनों ने स्वयं से थर्मल स्क्रीनिंग कराई थी। तीनों को विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में क्वारंटाइन रखा गया था। इसके बाद जिला अस्पताल ले जाकर सैम्पल लिया गया। तीन दिन बाद रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में तीनों को कोरोना पाजिटिव पाया गया। बताया जाता है ट्रेन में तीनों के साथ छह और लोग थे। क्वारंटाइन सेंटर में एक कमरें में बारह लोग एक साथ रहते थे। प्रशासन पूरी इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री तलाशने में लगा है। तीनों भाइयों को कोविड वन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन भाइयों ने बताया कि ट्रेन में ये लोग किसके-किसके साथ रहे बता पाना मुश्किल है।हालांकि ट्रेन में वही लोग आये हैं जिनके पंजीकरण थे। लेकिन कौन कहां गया, क्या गतिविधि कर रहा है यह सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। गोंडा उतरने वाले आस-पास के जिलों के यात्री भी आये थे।स्टेशन पर चेकिंग के बाद घर जाते समय सभी को 14 दिन होम कोरेन्टीन में रहने की हिदायत दी गयी थी।

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश का मौका, 20 फरवरी तक करें आवेदन, 15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित 103 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com