
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द लेडीकिलर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित और अजय बहल द्वारा निर्देशित अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। हिमाचल प्रदेश के मनाली में इस फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया गया।
सस्पेंस ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में निर्माता फैंस को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक छोटे शहर के प्ले ब्वॉय का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
इस फिल्म का निर्माण कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat