
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.69 पर कमजोरी के साथ खुला।
शुरुआती सौदों में इसने 74.68 से 74.76 के सीमित दायरे में कारोबार किया। रुपया मंगलवार को लगातार 9वें सत्र में बढ़त के साथ 30 पैसे की तेजी दर्शाता हुआ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.70 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वर्ष अंत की छुट्टियों के चलते इस सप्ताह कारोबार सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat