
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव के तंज का करारा जवाब दिया है। लखनऊ में शिवपाल ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं तो, फिर मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते? शिवपाल ने कहा कि उनके पास अधिकार है। अगर मैं भाजपा के संपर्क में हूं तो वो मुझे निकाल सकते हैं।
बता दें कि अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर कहा था कि जो भाजपा में है वो सपा में कैसे हो सकता है। चाचा को भाजपा का करीबी बताते हुए कहा था कि उन्हें चले जाना चाहिए। आज शिवपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह सपा के 111 विधायकों में से एक हैं।
उन्होंने कहा कि वह आजम खान साहब से लगातार संपर्क में हैं- ‘उनकी तबीयत बहुत खराब है। मैं जल्द ही उनसे मुलाकात करने फिर जाऊंगा’। इतना ही नहीं, शिवपाल यादव ने आगे कहा कि आजम खान के साथ ठीक नहीं हो रहा है। उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई हो रही है। फिलहाल, आजम खान और अखिलेश यादव के बीच भी तल्खियों की खबरें सुर्खिया बन रही हैं।
शिवपाल ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जी से मेरी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ओम प्रकाश राजभर मेरे नाम के किसी और व्यक्ति से बात कर रहे हो।
भाजपा में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि उचित समय आने पर फैसला लिया जाएगा। अभी इस बात को लेकर कोई फैसला नही हुआ है। प्रसपा मुखिया ने कहा कि अभी वह पार्टी की समीक्षा करेंगे और इसके बाद नए संगठन का गठन होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat