नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल डील पर जवाब देते हुए कहा कि इसमें चवन्नी तक का घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है। शाह ने कहा कि रक्षामंत्री संसद में जवाब भी दे चुकी हैं और उन्होंने सभी आरोपों को झूठा भी साबित कर दिया है। शाह आज 129 योजनाओं का हिसाब किताब लेकर दमन दीव की जनता से रू-ब-रू हुए। सिलवासा में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 4.5 साल में मोदी सरकार ने देश के हर क्षेत्र में काम किया है। इतना ही नहीं देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और गौरव बढ़ाने की ओर भी देश अग्रसर हुआ है। देश में तीन-तीन घोटाले करने वाले कांग्रेस आज हम पर आरोप लगा रही है लेकिन जनता सच-झूठ सब समझती है। कान खोलकर सुन लो राहुल जी आपके परिवार का तो घोटालों का इतिहास रहा है, पर मोदी जी के कुर्ते पर एक भी दाग नहीं है और देश की जनता को अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास है। कांग्रेस ने गरीबों के स्वास्थ्य की कभी चिंता नहीं की लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दीं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat