
अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर दलित प्रेम की नौटंकी करने का आरोप लगाया है। इस दौराम उन्होंने कहा कि जातिवादी द्वेष के चलते सपा ने अपने शासनकाल में दलित व पिछड़े वर्ग के महान संतों के नाम से शुरू की गई योजनाओं, संस्थानों के नाम तक बदल दिए थे।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ सपा शुरू से ही दलितों व पिछड़ों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों की तिरस्कारी रही है, जिसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में बनाया गया नया अम्बेडकर नगर जिला है। इसके साथ ही कहा कि भदोही को नया जिला संत रविदास नगर बनाने का भी इन्होंने विरोध किया और इसका नाम तक भी सपा सरकार ने बदल दिया।
उन्होंने कहा “ इसी प्रकार यूपी के अनेकों संस्थानों व योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण अधिकांश बदल दिए गए हैं। ऐसे में सपा की ओर से उनकी व उनके मानने वालों के प्रति आदर सम्मान व सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। चाहे अब यह पार्टी इनके वोट की खातिर कितनी भी नाटकबाजी क्यों ना कर ले
Suryoday Bharat Suryoday Bharat