ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री ने 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों को 871.48 करोड़ रु0 की अग्रिम पेंशन राशि भेजी

राहुल यादव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का आॅनलाइन अन्तरण किया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में वित्तीय वर्ष के प्रथम 02 माह की एकमुश्त पेंशन अन्तरित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लाॅकडाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है। गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता दी जा रही है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को मदद देकर प्रदेश सरकार उन्हें सम्बल प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राहत पैकेज के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब को केन्द्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल, 2020 से 05 किलो चावल तथा 01 किलो दाल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि 05 अप्रैल, 2020 को रात्रि 09 बजे प्रत्येक देशवासी 09 मिनट के लिए लाइट बन्द कर दीपक, टाॅर्च, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट को जलाएं। ऐसा करने से प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 21 दिनों की इस लाॅकडाउन अवधि में प्रदेश में गरीबों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध ढंग से उन लोगों तक पहुंचाने का वृहद अभियान चलाया गया है। यह शासन की सुशासन व्यवस्था को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 27 लाख 15 हजार मनरेगा मजदूरों के खातों में 611 करोड़ रुपए की मजदूरी पहंुचायी गई। 05 लाख 97 हजार निर्माण श्रमिकों के खातों में 01 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई।

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, चित्रकूट और प्रयागराज के विभिन्न पेंशन लाभार्थियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद लखनऊ की दिव्यांग सुसमृद्धि साहू तथा सीतापुर की पुष्पा को मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियांे को दिए।

प्रत्येक राजकीय मेडिकल काॅलेज में कोविड-19 की टेस्टिंग लैब स्थापित होगी

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवं संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर महाकुम्भ पर पहुंचे प्रयाग़, किया निरिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ / प्रयागराज संगम : महाकुंभ-25 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com