
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा नेताओं के दलबदल शुरू हो गए हैं। बीते दो दिनों से जहां बीजेपी से 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ी वहीं अब खबरें आ रही हैं कि औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बुधवार को ही विनय शाक्य ने भाजपा से जाने का ऐलान किया था। विधायक ने कहा कि स्वामी प्रसाद जहां कहेंगे वहां जाएंगे।
विनय शाक्य ने यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफे में कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और ना उन्हें उचित सम्मान दिया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat