
पणजी। सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोविड-19 मरीजों की मौत होने के बात कहने के दो महीने बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अब विधानसभा में कहा कि महामारी के दौरान अस्पताल ने जीवनदायिनी गैस की किसी कमी का सामना नहीं किया और इसलिए इसके कारण अस्पताल में किसी की मौत होने का सवाल ही नहीं है।
राणे ने शुक्रवार को सदन में दिए बयान में कहा, ”जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।” वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत द्वारा सदन में पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ने लिखित जवाब में कहा, ”किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई।” उनका यह बयान 11 मई को दिए उनके अपने बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटों के भीतर 26 लोगों की मौत हो गयी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat