
अशाेक यादव, लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2021 में एजुकेशन सेक्टर में हायर एजुकेशन कमीशन स्थापित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हायर एजुकेशन कमीशन स्थापित किया जाएगा। दरअसल देशभर में उच्च शिक्षण संस्थानों को संचालित करने उच्च शिक्षा कमीशन के गठन की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत उच्चतर शिक्षा आयोग गठन को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है। पिछले बजट में भी हायर एजुकेशन कमिशन का जिक्र किया गया था। इसके गठन के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। इसमें चार शाखाएं होंगी जो कि मानक व फंडिंग जैसे कार्य देखेगी। 9 शहरों में एक बड़ा ढांचा विकसित किया जाएगा।
इसके बीच तालमेल, आर्थिक स्वायत्ता बरकरार रखी जाएगी। आपको बता दें कि अभी यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उच्च शिक्षा संस्थानों को अनुदान, विश्वविद्यालय शिक्षा को बढ़ावा देने, परीक्षा और शोध के मानकों के निर्धारण, उच्च शिक्षा के न्यूनतम मानकों से जुड़े नियम आदि बनाने का कार्य करता है। इसके अलावा आम बजट में 100 से अधिक सैनिक स्कूल देशभर में खोलने की भी घोषणा इस बजट में की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाई जाएगी। इससे 4 करोड़ से ज्यादा दलित छात्रों को लाभ होगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण 2021-2022 में लेह लद्दाख के युवाओं को भी तोहफ दिया। उन्होंने लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat