ब्रेकिंग:

लखीमपुर में शहीद हुए बहराइच के किसानों के परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, दिया न्याय दिलाने का भरोसा

राहुल यादव, लखनऊ/बहराइच।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहराइच में शहीद किसानों के परिवार जनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रियंका गांधी अपरान्ह बहराइच के ब्लॉक रिसिया के गांव नबीनगर के शहीद किसान गुरविंदर सिंह पुत्र सतविंदर सिंह (उम्र 22 साल) के घर पहुंची और परिवारजनों से मुलाकात की गुरविंदर के परिवारजनों ने प्रियंका गांधी से मिलकर कहा कि उनका बेटा शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहा था उसे गाड़ी चढ़ाई गयी और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस पर प्रियंका गांधी काफी भावुक हो गई और उन्होंने परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आप को न्याय दिलाने की लड़ाई अंतिम तक लड़ेगी आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है। गांधी ने परिवार जनों को अपना मोबाइल नम्बर दिया और किसी भी समय जरूरत पर बात करने की बात कही। अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका गांधी नानपारा के गांव बंजारन टाडा पहुँचीं और शहीद किसान दलजीत पुत्र हरजीत सिंह(उम्र 32 साल) के परिवारजनों से मुलाकात की ,परिवार जनों ने प्रियंका गांधी को शहीद किसान दलजीत सिंह के शांति पूर्वक प्रदर्शन के वीडियो दिखाए। परिवार जनों ने कहा कि हमारा बेटा शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहा था उसकी गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गयी परिवार जनों ने प्रियंका गांधी से मांग की कि हमें इंसाफ चाहिए और जो भी हत्यारे हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले इस पर प्रियंका गांधी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया।वहीं पर हत्यारे केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई इसमें कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com