
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले की घटना के बाद आए सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच और अफवाह से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरकार घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। योगी ने लखीमपुर खीरी जिले में हालात नहीं बिगड़ने देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बातचीत में योगी ने कहा कि आवेश में हुई हिंसा से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हालात सामान्य करने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने के निर्देश दिए है ताकि शरारती तत्वों को किसी भी हरकत का मौका न मिले। घटना की जांच निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए, जिसकी ओर से पहली गलती की गयी है, उसे ही घटना का जिम्मेदार माना जाएगा। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट के माध्यम से अफवाहों के सिलसिले की रोकथाम के लिये सभी जरूरी कदम उठाने को कहा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat