
अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिये कोई भी चुनौती मार्ग में बाधा नहीं बन सकती।
इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिये कोई भी चुनौती मार्ग में बाधा नहीं बन सकती। यह विश्वविद्यालय उसका उदाहरण है।” उन्होंने कहा, ”कोरोना महामारी के दौरान करीब दस लाख 68 हजार दिव्यांग जनों को राज्य सरकार ने एकमुश्त पेंशन देने के अलावा उन्हें एक हजार रुपये की राशि भी दी।”
साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा, ”इस विश्वविद्यालय का स्वरूप अलग है। सामान्य और दिव्यांग छात्र एक साथ पढ़ते हैं। संवेदनाओं का यहां संचलन होता है।” इससे पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र छात्राओं को पदक दिये और उनका उत्साह बढ़ाया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat