
अशाेक यादव, लखनऊ। रोटरी अन्तरराष्ट्रीय मंडल 3120 के तत्वावधान में रोटरी क्लब इलीट के संयोजन में विश्व पोलियो दिवस पर रविवार को जन जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया।
डीएम ने अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चों को पोलियो के टीके जरूर लगवाएं। सरकार द्वारा नि:शुल्क टीके लगवाए जा रहे हैं। रैली के संयोजक और नेशनल कमेटी के सदस्य रोटरी अजय सक्सेना के मुताबिक डब्लूएचओ द्वारा 2014 को देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है।
रैली के समापन मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सभी लोग सेहत के प्रति फिक्रमंद रहें। समय पर टीकाकरण कराएं। जागरुकता और सजगता से बीमारियों का बचाव संभव है। इसमें अभिभावकों को पहल करनी चाहिए। रैली में 60 ज्यादा रैली शामिल हुईं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat