
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा का अनंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बारे में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर से आफलाइन सम्पन्न करायी जाएगी। सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओ की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और 90 मिनट की अवधि रहेगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। वहीं निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक विषय में आवेदन किया है ,और जारी कार्यक्रम में त्रुटिवश वे विषय एक साथ प्रवेश परीक्षा के लिए लगा दिए गये हैं, तो अभ्यर्थी दो दिन में इसकी जानकारी प्रवेश टीम को एडमिशन पेज पर दिए गये ईमेल पर उन विषयों के आवेदन पत्र की प्रतिलिपि के साथ भेजना होगा, उसके बाद परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया जायेगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। पहली पाली में 915 अभ्यर्थी शामिल हुए, 427 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में बीएससी मैथमेटिक्स में प्रवेश के लिए चार हजार 988 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में बैठे और 2311 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat