
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना की रफ्तार थम गयी है रोजाना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। राजधानी में शनिवार को 59 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें से 29 पुरुष एवं 30 महिला हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 97 रही।
34 वर्षीय महिला कोरोना ग्रसित पाई गई थी, उन्हें पहले से डायबिटीक मलाइटिस की बीमारी थी। दो माह से मऊ में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना होने पर केजीएमयू में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई।
चिनहट -16 अलीगंज-6 आलमबाग-3 इन्दिरानगर-6 सिल्वर जुबली-3 सरोजनीनगर-6 एन.के. रोड-5 रेडक्रास-5 कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा ट्रेवल-9 कान्टैक्ट -8 आई.एल.आई.-7 एवं कमाण्ड हास्पिटल-4 श्रेणियों में कोरोना संक्रमित पाये गये।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat