
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में तीन दिवसीय कपिलवस्तु काला नमक चावल महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से इसका ऑनलाइन शुभारंभ किया।
महोत्सव में कई सितारों के नाम पर महफिल सजेगी। पहले दिन लोक गायिका मैथिली ठाकुर और कुमार विश्वास हैं तो दूसरे दिन सिने स्टार हेमा मलिनी के नृत्य नाटिका की विशेष प्रस्तुति होगी।
महोत्सव के तीसरे दिन रविकिशन और मनोज तिवारी का कार्यक्रम होगा। शनिवार को शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन से पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा ने काला नमक चावल और ओडीओपी उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में काला नमक चावल पर बनाई गई लघु फिल्म ऑनलाइन दिखाई गई।
महोत्सव में ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत सिद्धार्थनगर की विशेषता काला नमक चावल पर तीन दिवसीय गोष्ठी और प्रचार प्रसार कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat