
अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को रेप पीड़िता की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए थे।
रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की शह पर पीड़िता के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है।
नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान कर चुके अमिताभ ठाकुर के खिलाफ यह कार्रवाई एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। हाल ही में अमिताभ को लखनऊ स्थित उनके आवास पर नजरबंद भी किया गया था।
खुदखुशी से पहले पीड़िता ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किए थे। पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर, मुख्तार अंसारी और अतुल राय के रिश्तों का खुलासा किया था। इसके साथ ही पीड़िता ने नूतन ठाकुर पर भी आरोप लगाया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat