
अशाेक यादव, लखनऊ। पुलिस व आयकर विभाग की कार्रवाई में रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई, जबकि अब तक 55.01 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आबकारी व पुलिस विभाग की ओर से अब तक 31.06 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 10,94,070 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
इसी प्रकार नारकोटिक्स व पुलिस विभाग द्वारा अब तक 31.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 9583 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 6.26 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 19.22 किग्रा ड्रग्स रविवार को जब्त किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat