राहुल यादव, लखनऊ। शनिवार को लखनऊ डिवीज़न ने अपनी लखनऊ ब्रांच का गठन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप कुमार ,मंडल सचिव ने की ,कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र तथा ब्रांच के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत मंडल कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र ने किया। ब्रांच संरक्षक जफर सफीक को महादेव त्रिपाठी ब्रांच सेक्रेटरी, डी के यादव अध्यक्ष, फाइनेंस सेक्रेटरी अमित जाटव और नीरज श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए।
मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र ने बताया कि लखनऊ ब्रांच सबसे महत्वपूर्ण ब्रांच होने के कारण 03 डिवीज़न मंडल कार्यालय कॉर्डिनेटर निर्वाचित किए गए जो कि ब्रांचों से कॉर्डिनेट कर ब्रांच की समस्या को डिवीज़न स्तर पर समाधान करेंगे। जिसके लिये प्रवीण कुमार, राकेश शर्मा और नितिन श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। के पांडे, आलोक गुप्ता और विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष। प्रियंका व राहुल कुमार को सहायक शाखा मंत्री निर्वाचित किया गया। सुनील कुमार व राजकुमार रावत को शाखा कन्वीनर बनाया गया।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat