
अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार ने कौशल विकास मिशन के जरिए 7 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको स्वावलम्बी बनाने का कीर्तिमान रचा है। जो कि पिछली सरकार की तुलना में 88 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि पिछली सरकार में 4 साल में साढ़े तीन लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया था।
सरकार ने साल 2019-20 में 3,46,590 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने का काम किया है। पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल में महज 1,36,160 युवाओं को नौकरी दिलाने काम किया था। सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में 3,42,428 युवाओं को प्रशिक्षित कर सेवायोजित कराया है। साल 2019-20 में 1,73,896 युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया है।
कौशल विकास मिशन के जरिए पिछली सरकार ने 2013 से 2017 तक 4,83,589 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने अपने गठन के बाद प्रदेश के 15,74,119 युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
वहीं, यूपी कौशल विकास मिशन की ओर से युवाओं की बेहतरीन ट्रेनिंग के लिए डीडीयू-जीकेवाई एवं अन्य योजनाओं के लिए 435 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ अनुबंध किया है। जबकि पिछली सरकार में पांच सालों में केवल 148 ट्रेनर ही अनुबंधित किए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat