
अशाेक यादव, लखनऊ। चिनहट स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में 10 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा। इस माड्यूलर ऑक्सीजन प्लान्ट की उत्पादन क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट होगी। आक्सीजन प्लांट से 60 बेड में एक ही समय पर निरन्तर आक्सीजन उपलब्ध करायी जा सकेगी। इसे एलएंडटी के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शिविर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डा. संजय भटनागर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. सुरेश पाण्डेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट, पराग जैन ब्रान्च मैनेजर एलएण्डटी, अभिनव शंकर मैनेजर एलएण्डटी की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी एलएंडटी के ब्रांच मैनेजर के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त औपचारिकताएं पूरी कर 10 दिनों में प्लांट तैयार कराएं। उन्होंने एलएंडटी को अपने डोनेशन फंड के माध्यम से मोबाइल टेस्टिंग वैन व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat