
अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को सामान्य सफर से आगे निकल कर पर्यटन के लिए भी विशेष पैकेज का ऑफर दे रहा है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी की ओर से सात ज्योतिर्लिंगों के यात्रा के लिए 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा। ट्रेन का पैकेज मूल्य मात्र 12 हजार 285 रुपए निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी देते हुये मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटसी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की मांग पर एक बार फिर से आईआरसीटसी 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने का निर्णय लिया है।
इसके अंतर्गत सात ज्योतिर्लिंग ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। साथ ही द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी दिखाया जाएगा।
इस विशेष ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी के साथ गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लिए उपलब्ध होगी। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में यात्रा व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat