ब्रेकिंग:

लखनऊ: UP में डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या 500 के पार

लखनऊ। यूपी में इन दिनों कोरोना से बड़ा संकट डेंगू बनता जा रहा है। कोरोना के मामले प्रदेश में लगातार कम हो रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि राज्य भर में कुछ ही दिनों के भीतर डेंगू के मामले 500 के पार चले गए हैं। मथुरा और फिरोजाबाद से शुरू हुआ ये संकट धीरे- धीरे पूरे प्रदेश में अपना पैर पसार रहा है। एक तरफ, सरकारी मशीनरी ने राज्यभर में मच्छरों के लार्वा के खात्मे का अभियान छेड़ दिया है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक एक्शन भी लिये जा रहे हैं। वहीं, डेंगू का प्रकोप सिर्फ मथुरा और फिरोजाबाद तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के दूसरे जिले भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

2 सितंबर तक की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में डेंगू के 497 मामले सामने आ चुके हैं। मथुरा में 107, फिरोजाबाद में 49 डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, वाराणसी में 69, लखनऊ में 84, कानपुर में 21, बस्ती में 11 जबकि मेरठ में 10 मामले बताए गए हैं। बाकी के जिले में डेंगू के मामले कम हैं।

ये सरकारी आंकड़ा है, इसमें दो राय नहीं कि डेंगू के केसों की संख्या इससे कहीं अधिक है, क्योंकि डेंगू की जांच प्राइवेट लैब में भी होती है। बहुत से मरीज प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं।​ जिनके बारे में एक भी आंकड़ा नहीं है। पिछले दो हफ्तों से जारी इस संकट के कारण मथुरा में 15 जबकि फिरोजाबाद में 45 की जान जा चुकी है।

खतरा इसलिए बहुत गंभीर है क्योंकि मृतक मरीजों में ज्यादातर 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। डेंगू का संकट हर साल आता है लेकिन, पिछले साल इसका जानलेवा प्रकोप देखने को नहीं मिला था। तब कहा गया था कि कोरोना के कारण साफ-सफाई के चलते मच्छर पनप नहीं पाये और हालात काबू में रहे।

सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही थी लेकिन, इसी बीच कोरोना से ज्यादा बड़ा संकट डेंगू का हो गया। डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या से दो गुना है। 1 सितम्बर की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस मात्र 250 थे जबकि डेंगू के केस 497 आ गए। हर रोज कोरोना के नये मामले 20 के आसपास आ रहे हैं लेकिन, डेंगू के मामले कई गुना ज्यादा हैं।

इन हालात को देखते हुए राज्य भर में मच्छरों का प्रकोप खत्म करने के लिए दवाओं के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। मथुरा और फिरोजाबाद की तरह प्रभावित जिलों में तो लोगों के घरों में जाकर जमे पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा का सफाया किए जाने के आदेश हैं।

Loading...

Check Also

रूस ने पाकिस्तान के साथ अरबों डॉलर का एक अहम आर्थिक समझौता किया, भारतीय कूटनीति हुई फेल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : तनाव के बीच रूस ने पाकिस्तान के साथ एक अहम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com