
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (पीईटी 2021) की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का सोमवार को अंतिम दिन है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि मास्टर उत्तर कुंजी को आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर लॉगिन करके देखा जा सकेगा।
साथ ही मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन तय अवधि तक दिया जा सकेगा। इसके अलावा डाक या अन्य किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
बता दें कि 7 सितंबर के बाद इसे स्वत: आयोग की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। परीक्षा नियत्रंक ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर जल्द ही फाइनल आंसर की व पीईटी रिजल्ट 2021 जारी किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों की आपत्ति मिलने के एक सप्ताह बाद आयोग कभी भी फाइनल आंसर की व पीईटी के परिणाम जारी कर सकता है। क्योंकि पीईटी परीणाम में सफल अभ्यर्थी नवंबर में होने वाली राजस्व लेखापल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में आयोग की ओर से रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat