
अशाेक यादव, लखनऊ। सरकार एक ऐसा कदम उठा रही है जिसके चलते पैसे न होने की वजह से जेल में अतिरिक्त सजा काट रहे लोग अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। ये वो कैदी हैं जो कोर्ट द्वारा लगाए गए अर्थदंड को भरने में असमर्थ हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अगर मजबूत होती तो ये जेल में अपनी पूरी सजा काट बाहर आ जाते।
इसी के चलते योगी सरकार भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर एक ऐसा काम करने जा रही है जो निश्चित ही काबिल ए तारीफ है।
यूपी सरकार ऐसे कैदियों को चिन्हित कर उन्हें मानवीय आधार पर रिहा करने जा रही है। जी हैं आज वो कैदी बाहर होंगे जो रुपये न होने के कारण जेल में अतिरिक्त सजा काट रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश की 48 जेलों में ऐसे करीब 136 कैदी हैं जो अर्थदंड नहीं दे पाने के कारण अभी भी जेल में बंद है।अब 6 अप्रैल यानि आज इन्हें रिहा किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat