
अशाेक यादव, लखनऊ। आगामी 25 सितम्बर को प्रदेश में गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 25 सितंबर गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस दिन प्रदेश के सभी विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के समस्त विकास खंडों में जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण और कोविड टीकाकरण आदि की व्यवस्था रहेगी।
सभी प्रकार के ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था तथा प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था और जनसामान्य को उपलब्ध कराए जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त गांवों की सफाई और सैनिटाइजन की पर्याप्त व्यवस्था, विधवा पेंशन/वृद्धावस्था पेंशन के कैंप, खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड और खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने की व्यवस्था और धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही कार्यक्रम में सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने और इसमें आमजन की सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat