
नई दिल्ली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित पांच क्रिकेटरों को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने पांचों नामों की घोषणा की। रोहित और बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वान निकर्क इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं।
जो रूट को साल 2021 का सबसे अग्रिणी क्रिकेटर चुना गया
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को साल 2021 का सबसे अग्रिणी क्रिकेटर चुना गया है। उनके लिए पिछला साल शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने छह शतक लगाए थे, जबकि उनकी टीम मैच जीतने के लिए जूझ रही थी। रूट ने पिछले साल 15 मैच में 61 के औसत से 1708 रन बनाए थे। इसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने तीन हजार से ज्यादा गेंद खेली थीं, लेकिन सिर्फ एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।
बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर लिए थे 18 विकेट
बुमराह को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए उनके इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन के लिए शामिल किया है। उन्होंने ओवल पर शानदार स्पैल डालकर टीम को 2.1 से बढत दिलाई। विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भारत को जीत बुमराह की वजह से ही मिली। वहीं उनका मानना है कि अगर बारिश नहीं होती, तो मैच ड्रॉ नहीं होता और भारत को जीत अवश्य मिलती। इस टेस्ट में बुमराह ने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए थे। बुमराह ने इस दौरे पर 4 मैचों में 18 विकेट लिए।
रोहित भी इंग्लैंड दौरे पर नजर नए रूप में
विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड दौरे पर भारत को चार टेस्ट में 2-1 की बढ़त में रोहित का भी बल्ले से महत्वूपर्ण योगदान रहा। रोहित ने पहले मैच में 36 और 12 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में 83 और 21 रन और तीसरे टेस्ट में 19 और 59 रन बनाए। वहीं चौथे मैच में पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए।
कॉन्वे ने डेब्यू मैच में लगाई डबल सेंचुरी
डेवॉन कॉन्वे ने टेस्ट मैचों में अपने डेब्यू पर दोहरा शतक लगाया था और न्यूजीलैंड को टॉप पर पहुंचाने में अहम रोल निभाया है। दक्षिणी अफ्रीकी ऑलराउंडर डेन वेन ने द हंड्रेड के पहले सीजन में ओवल की टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। बूथ का मानना है कि द हंड्रे़ड इंग्लैंड की महिला क्रिकेट के चेहरे को बदलने वाली लीग है।
रिजवान अग्रिणी टी20 क्रिकेटर
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अग्रिणी टी20 क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने 2021 में 27 टी20 मैच में 1329 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल थे। इस साल उनका औसत 72.88 का था। वो इतिहास के पहले क्रिकेटर भी बने, जिन्होंने एक साल के अंदर टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat